Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : ढाबों, आइस फैक्ट्री और अन्य संस्थानों की होगी सघन जांच

ज्यादा छीजत वाले फीडरों की सघन जांच करें विजिलेंस अधिकारी

प्रबंध निदेशक निर्वाण ने ली विजिलेंस अधिकारियों की बैठक


अजमेर विद्युत वितरण निगम

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने पंचशील स्थित मुख्यालय पर डिस्कॉम क्षेत्राधीन सभी 11 जिलों के सतर्कता अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्राधीन ज्यादा छीजत वाले फीडरों की सघन जांच करें। बिजली चोरी संभावित क्षेत्रों में अलसुबह छापा मारे ताकि चोरों को पकड़ा जा सके।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निर्वाण ने सभी विजिलेंस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन भी औद्योगिक क्षेत्रों का लॉसेज 1 प्रतिशत से अधिक आ रहा है वहां विजिलेंस अधिकारी सघन जांच करेंगे। गर्मी के मौसम में चिलर प्लांट, आइस की फैक्टि्रयों का विद्युत उपभोग काफी बढ़ जाता है, इसलिए वहा विद्युत चोरी की संभावना भी बढ़ जाती है। सभी विजिलेंस अधिकारी ऎसे प्लांट्स, फैक्टि्रयों की भी लगातार सतर्कता जांच करें।

प्रबंध निदेशक निर्वाण ने निर्देश दिए कि हाइवे पर स्थित ढाबों पर बिजली चोरी की आशंका ज्यादा रहती है, इसलिए ऎसी सभी बिजली संभावित क्षेत्रों की सघन जांच करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में ज्यादा छीजत वाले फीडर्स का पता लगाकर उनकी सघन जांच करेंगे। जिससे ज्यादा से ज्यादा बिजली चोरी पकड़ी जा सकें।

प्रबंध निदेशक ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के लिए जॉइंट विजिलेंस टीम बनाकर सतर्कता जांच करें। जॉइंट विजिलेंस टीम में संबंधित सहायक अभियंता तथा महिला अधिकारी व कर्मचारी को भी शामिल करें। कोई भी विजिलेंस अधिकारी उपभोक्ताओं की गलत वीसीआर भरे। अगर किसी व्यक्ति ने चोरी की है तभी उसकी वीसीआर भरी जाएं। अगर कोई अधिकारी कर्मचारी गलत वीसीआर भरने का दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध निगम नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बैठक के दौरान पंचशील स्थित मुख्यालय पर निदेशक तकनीकी ए.के. जागेटिया, अधीक्षण अभियंता (विजिलेंस) वी.एस. शेखावत, टीए टू एमडी राजीव वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य विजिलेंस अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ