Ticker

6/recent/ticker-posts

न्यू फ्रूट मंडी ऑक्शन प्लेटफार्म की छत क्षतिग्रस्त कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा : महेन्द्र बंसल


श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने की समस्याओं से मुक्ति की मांग 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने रविवार को ब्यावर रोड स्थित न्यू फ्रूट मण्डी की नव गठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर बताया कि फ्रूट मण्डी की आॅक्शन  की छत, फर्श और मण्डी की सड़के बहुत ही क्षतिग्रस्त होने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा जन हानी भी हो सकती है। महासंघ के उपाध्यक्ष सागर मीणा ने बताया कि मंडी के सचिव को एक ही स्थान पर रहते हुए लगभग पन्द्रह साल से अधिक समय के कारण व्यापारियों को लाईसेन्स रद्द, करने की धमकी देता है और मनमर्जी करता रहता है। अजमेर फ्रूट ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा और महासचिव रमेश लालवानी को बताया कि कृषि उपज मंडी के सचिव व्यापारियों कारोबारियों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नही नही देते है। उनको अनेक बार ज्ञापन भी दिये जा चुके है। मण्डी परिसर में आयोजित मीटिंग में ऐसोसिएशन के महासचिव बताया कि मंडी में अनाधिकृत प्रकार से प्रवेश करने वालो और वाहनो को व्यवस्थित तरीके से खड़े नहीं करने और अनेक लोगो द्वारा मार्ग में अनाधिकृत तरीके से बैठकर सामग्री विक्रय करने के कारण अधिकृत व्यापार करने वालो और आड़तियां को जो कि वैधानिक तरीके से प्रशासनिक स्तर पर अपने कर को अदा करके व्यापार ओर आढ़त का कार्य करते है उनको अपने ट्रकों वाहनो को अपने गोदाम एवं दुकानो प्लेटफार्म तक लाने एवं ले जाने में अत्यन्त समस्या का सामना करना पड़ता है। समारोह में उपस्थित लोगो ने एक स्वर में कृषि उपज मंडी के सचिव को तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरण करने की जिला प्रशासन के सम्बंधित अधिकारियो, जिलाधीश अंशदीप और कृषि विपणन बोर्ड के निदेशन सीताराम जाट से मांग की और फ्रूट मण्डी के व्यापारियो की समस्याओं पीने के पानी की व्यवस्था प्याउ, कैन्टिन वाले द्वारा मार्ग में ठेले खड़े करना, मंडी के प्रवेश की सड़कों में बड़े बड़े खडडे होना, ऑक्शन प्लेटफार्म की छत व फर्श पूर्णत क्षतिग्रस्त होना, दोपहिया वाहनो के लिए व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था नहीं होना आदि के शीध्र प्रभाव से समाधान की मांग की है।

इस अवसर पर महासंघ के महेन्द्र बंसल, रमेश लालवानी, अशोक दुल्हानी मामा, सागर मीणा, सरदार दिलीप सिंह, हीरानन्द विजरानी, दिलीप मानवानी, दिलीप उदेरानी, अर्जुन गिदवानी, पिंकू भोजवानी, वासु भाई कोडवानी, उगमाराम मोयल, पंकज संगतानी, हितेष उत्तवानी का साफा पहनाकर, माल्याप्रण कर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ