Ticker

6/recent/ticker-posts

फ्रूट मंडी के थोक व्यपारियों की समस्याओं का शीध्र समाधान किया जाये : अशोक दुल्हानी


अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों से मंडली की समस्याओं से मुक्ति की मांग की

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित अजमेर फ्रूट ऐसोसिएशन के पदाधिकारियो की महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा और महासचिव रमेश लालवानी की अध्यक्षता में गुरूवार को मंडी परिसर में आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए ऐसोसिएशन के पदाधिकारियो ने बताया कि मंडी में अनाधिकृत प्रकार से प्रवेश करने वालो और वाहनो को व्यवस्थित तरीके से खड़े नहीं करने अनेक लोगो द्वारा मार्ग में अनाधिकृत तरीके से बैठकर सामग्री विक्रय करने के कारण अधिकृत व्यापार करने वालो और आढ़तियों को जो कि वैधानिक तरीके से प्रशासनिक स्तर पर अपने कर को अदा करके व्यापार ओर आढत का कार्य करते है उनको अपने वाहनो को अपने गोदाम एवं दुकानो प्लेटफार्म तक लाने एवं ले जाने में अत्यन्त समस्या का सामना करना पड़ता है। 

अशोक दुलहानी मामा एवं महासचिव रमेश लालवानी ने कृषि उपज मण्डी के सम्बंधित प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों, जिला प्रशासन के सम्बंधित अधिकारियो और  जिलाधीश अंशदीप से फ्रूट मंडी के व्यापारियो की समस्याओं  के शीध्र प्रभाव से समाधान की मांग की है।

इस अवसर पर महासंघ के उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा और रमेश लालवानी की अध्यक्षता में मण्डी की ऐसोसिएशन के चुनाव भी सर्व सम्मति से संपन्न करवाये गये जिसमे मुख्य संरक्षका रमेश लालवानी, संरक्षक अशोक दुलहानी मामा, मक्कू भाई, अध्यक्ष हीरानन्द विजरानी, कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन गिदवानी, उपाध्यक्ष दिलीप मानवानी, दिलीप गिदवानी, महासचिव पिंकू भोजवानी, सचिव वासु भाई कोडवानी, कोषाध्यक्ष उगमाराम मोयल, सह कोषाध्यक्ष पंकज संगतानी प्रचार सचिव हितेष उत्तवानी को चुना गया। महासंघ के अशोक दुलहनी मामा, महासचिव रमेश लालवानी, अशोक कुमार एवं ऐसोसिएशन की नव गठित कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर और मुंह मीठा करवाकर अभिनन्दन भी किया गया।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ