Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड पर झूलेलाल धाम से निकाली गई शोभायात्रा मैं शामिल झांकियां होगी पुरस्कृत बुधवार को


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर की ओर से मनाए गए तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव के अंतर्गत 2 अप्रैल 2022 को निकाली गई भव्य शोभायात्रा में शामिल झांकियों को 20 अप्रैल बुधवार को  शाम 7:30 बजे दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में पुरस्कृत किया जाएगा। 

यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी विधायक अजमेर उत्तर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री राजस्थान सरकार व विशिष्ट अतिथि  किशोर कुमार सचिव अजमेर विकास प्राधिकरण, प्रकाश टहिल्यानी डीटीओ, सुरेश सिंधी सेवानिर्वित आई ए एस व आशीर्वचन प्रेम प्रकाश आश्रम के संत राजूराम के होंगे।                                            

मेला कमेटी के संयोजक व ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी के अनुसार शोभायात्रा में शामिल 45 झांकियों में से मेला कमेटी के द्वारा मनोनीत निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ झांकियों का चयन किया गया है। मेला कमेटी के अध्यक्ष हरीश हिंगोरानी ने बताया कि इस अवसर पर शोभा यात्रा सहित तीन दिवसीय कार्यक्रमों में सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।                        

झांकी कमेटी के संयोजक कन्हैयालाल सोनी व राजकुमार हरिरामनी  के अनुसार कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ झांकियों, उत्कृष्ट झूलेलाल, श्रेष्ठ झांकियां व  श्रेष्ठ डांडिया टीम को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे।  ट्रस्टी के कोषाध्यक्ष हीरानंद कलवानी के अनुसार शेष बची झांकियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण कमेटी के संयोजक ताराचंद लालवानी के अनुसार समाज की धार्मिक व्यवसायिक सामाजिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत तौर पर भी लोगों ने झांकियों को पुरस्कृत करने में रुचि दिखाई है व सराहनीय सहयोग किया है ट्रस्ट के संरक्षक दौलतराम पमनानी व अध्यक्ष हेमनदास छबलानी के अनुसार पुरुस्कार वितरण के पश्चात प्रसादी का आयोजन रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Jai झूलेलाल लख लख बधाईयाँ