Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर चेटीचंड शोभायात्रा 2022 में शामिल झांकियां पुरस्कृत


अजमेर( AJMER MUSKAN)।
समाज के आराध्यदेव श्री झूलेलाल साहब के अवतरण दिवस "चेटीचंड" के अवसर पर 2 अप्रैल 2022 को शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई भव्य शोभायात्रा में शामिल झांकियों को बुधवार को दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में संत महात्माओं व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सम्मानित कर स्मृति चिन्ह व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 


यह जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट है अजमेर के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी ने बताया की इस अवसर पर झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह व पुरस्कारों के साथ ही अनुदान राशि वितरित की गई। ट्रस्ट के महासचिव व मेला कमेटी के संयोजक जयकिशन पारवानी के अनुसार चेटीचण्ड मेला कमेटी द्वारा मनोनीत निर्णायक मंडल  द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर चयनित सर्वश्रेष्ठ झांकीयों व डांडिया टीमों को एक भव्य समारोह में वासुदेव देवनानी विधायक अजमेर उत्तर व पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री, किशोर कुमार सचिव अजमेर विकास प्राधिकरण, प्रकाश टहिल्यानी डी टी ओ, सुरेश सिंधी सेवानिर्वित आई ए एस,साहित्यकार डॉ कमला गोकलानी, प्रेम प्रकाश आश्रम के संत राजूराम आदि द्वारा सम्मानित किया गया। 

ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमनदास छबलानी ने बताया कि इस अवसर पर तीन दिवसीय मेले के सफल व सुचारू संचालन में सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। पुरुस्कार वितरण कमेटी के संयोजक ताराचंद लालवानी,वअशोक तीर्थानी ने बताया कि समाज की धार्मिक, सामाजिक सांस्कृतिक, व्यवसायिक संस्थाओं के साथ निजी तौर पर समाज बंधुओं के सहयोग से पुरुस्कार वितरण हुआ।  मेला कमेटी के अध्यक्ष हरीश हिंगोरानी के अनुसार सर्वश्रेष्ठ झांकी का प्रथम अ पुरुस्कार नवयुवक मंडल अजय नगर की झांकी अखंड भारत जो सपूत हेमु कालाणी को व प्रथम ब पुरस्कार परिवार क्लब श्रीनगर रोड की झांकी शेषनाग पर कृष्ण भगवान, द्वितीय अ का पुरस्कार सिंधी स्वर्णकार बडडिया नवयुवक मंडल की झांकी करणी माता राव कान्हा का वध, द्वितीय ब का पुरस्कार सिंधी टोली नवाब का बेड़ा की झांकी प्रथम मातृ पिता सेवा समर्पित,तृतीय अ का पुरस्कार एल आर ग्रुप अलवर गेट की झांकी श्याम बाबा का दरबार, तृतीय ब का पुरस्कार ब्रह्माकुमारी आदर्श डिग्री कॉलेज की झांकी ओम शांति माता के नौ रूप को व सर्वश्रेष्ठ झूलेलाल की झांकी का प्रथम पुरस्कार  वाहेगुरु ग्रुप बीके कौल नगर ज्ञान विहार की झांकी चंड ते झूलेलाल उत्कृष्ट झूलेलाल झांकी का द्वितीय पुरस्कार रॉयल सिंधी क्लब काली माता मंदिर फायसागर रोड अजमेर की झांकी झूलेलाल पल्ले ते ऐं गुल ते, उत्कृष्ट झूलेलाल की झांकी का तृतीय पुरस्कार  सिंधी युवा समिति झूलेलाल मोहल्ला दिल्ली गेट अजमेर की झांकी चार घोड़ों के रथ पर भगवान झूलेलाल को दिया गया। ट्रस्टी हीरानंद कलवानी के अनुसार शेष रही समदत झांकीयों को सांत्वना पुरस्कार स्मृति चिन्ह व अनुदान राधि देकर सम्मानित किया गया सर्वश्रेष्ठ  डांडिया का प्रथम पुरस्कार सिंधी युवा समिति झूलेलाल मोहल्ला दिल्ली गेट अजमेर को द्वितीय पुरस्कार रेसिंग क्लब रोड को वह तृतीय पुरस्कार श्री योग सेवा समिति आहता मोहल्ला को दिया गया। 

इस अवसर पर संतोष कुमार भावनानी मनोज पमनानी, नरेन शाहनी, के जे ज्ञानी ,अशोक मटाई, रमेश चेलानी, राजकुमार हरिरामनी, मनीष पारवाणी, विजय नानकानी, महेश सावलानी भारत गोकलानी, विजय कुमार हंसराजानी, मोहन चेलानी, सुनील मोतियानी, नितेश भाटिया, दीपक निहलानी ,मनोज खेमानी, पदम भगतानी, गुरमुख, पारस लौंगानी, मनोहर मोटवानी, दयाल साजवानी, जयकिशन लखयानी, जयप्रकाश सोनी, दयाल प्रियानी, रमेश मेघानी, राजेन्द्र जयसिंघानी, कमलेश मानसिंघानी, तुलसी सोनी, कुमार लालवानी, राजा सोनी, पुनीत लौंगानी गौरव मिरवानी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन प्रसादी के साथ हुआ ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ