Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी भाषा मान्यता दिवस की पूर्वसंध्या पर विद्यार्थियों ने रखे विचार


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिन्धी भाषा मान्यता की पूर्वसंध्या पर शनिवार को आशा गंज स्थित संत कंवरराम सी.सें.विद्यालय में यन्शिका बालानी, नेहा मनवानी, राशि गेहानी, प्राची लालवानी, वंशिका मनवानी, मोहित प्रेमचंदनी, इशिका कानानी, कोमल बालानी व देव मेहलानी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि 10 अप्रेल 1967 को सविधान की अनुसूची 8 में सिन्धी भाषा को शामिल किया गया था।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सरस्वती मूरजनी ने बताया की सिन्धी भाषा को बढ़ावा देने के लिए भरत प्रेमचंदनी, निखिल बच्चानी व हितेश समतानी द्वारा नाटक मंचन का भी आयोजन किया गया। अच्छे विचारों के लिए फर्स्ट प्राइज यन्शिका बालानी, सेकंड-प्राची लालवानी व थर्ड-कोमल बालानी को दादा भगवान दास कलवानी द्वारा इनाम दिया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या सरस्वती मूरजानी, भगवान कलवानी, जयकिशन लखयानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, हरीश मोदयानी, नानक गजवानी, चन्द्रा लालवानी, विद्यालय का स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच का संचालन नानक गजवानी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ