अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिंधी युवा संगठन की नई कार्यकारिणी सर्वसम्मति से गठित हुई। जिसमें संस्थापक अध्यक्ष कुमार लालवानी, संरक्षक तुलसीदास सोनी व कंवल प्रकाश किशनानी, अध्यक्ष राजा सोनी उपाध्यक्ष दीपक रामरख्यानी व नवीन परवानी, संगठन मंत्री नरेश खेमानी, सह संगठन मंत्री सूरज सत्यनी, महासचिव गौरव मीरवानी, सह सचिव बंटी आलवानी व हितेश भीम, कोषाध्यक्ष ललित साजनानी, सह कोषाध्यक्ष कबीर केवलानी, प्रचार मंत्री निखिल फुलवानी, सह प्रचार मंत्री त्रिलोक बलूची व जय बच्चानी, मीडिया प्रभारी विजय कुमार हंसराजानी, सह मीडिया प्रभारी संजय खानवानी, होतचंद होत्री, मातृ शक्ति संगठन प्रभारी श्वेता शर्मा, कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में जितेंद्र रंगवानी, धर्मेंद्र भोला भाई, जयकिशन सोनी को जिम्मेदारी सौंपी गई।
0 टिप्पणियाँ