Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी युवा संघ अजमेर : राष्ट्रीय भाषा विकास परिषद में रवि टेकचन्दानी की नियुक्ति पर आभार


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
भारत सरकार ने डॉ.रवि प्रकाश टेकचंदानी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद का निदेशक नियुक्त किया है। उनके चयन पर सिंधी समाज ने खुशी जताई है। अयोध्या मे जन्मे रवि प्रकाश दोबारा इस पद पर भारत सरकार की ओर से नियुक्त किए गए हैं। 

अजमेर के सिन्धी समाज के युवाओ के नेतृत्व में अनेक संगठनो के पदाधिकारियों ने सोमवार 21 मार्च को जिलाधीश अजमेर को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन देकर केन्द्र सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय भाषा विकास परिषद एनसीपीसीएल के निदेशक के पद पर सिन्धी भाषा के निदेशक को नियुक्त करने की मांग की गई थी।

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर और अजयमेरू सेवा समिति के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सिन्धी युवा संघ के श्याम लालवानी और नितेश खेमचन्दानी के नेतृत्व में सिन्धी लिपि भाषा संस्कृति और सभ्यता के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा विकास के कार्य नहीं होने से सिन्धी समाज के लोगो में रोष व्याप्त होने की जानकारी गठित राष्ट्रीय भाषा विकास परिषद के पद पर सिन्धी भाषी निदेशक की नियुक्ति की मांग की गई थी। 

निदेशक के पद पर केन्द्र सरकार द्वारा सिन्धी भाषी डॉ.रवि प्रकाश टेकचंदानी की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त कर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करने वालो में ज्ञापन देने वाले सदर बाजार के महासचिव अशोक दुल्हानी मामा, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी, सिन्धी युवा संगठन के अक्षय खत्री, गिरीश नानवानी, अहाता मौहल्ला के अध्यक्ष अश्वनी शास्त्री, सदर बाजार के कोषाध्यक्ष दौलत खेमानी, न्यू मैजेस्टिक के अध्यक्ष नीरज नन्दा, ऋषि मंगलानी, सागर खुशलानी, राजेश पारवानी, अशोक कुमार, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी सहित सिन्धी समाज के अनेक अन्य ने प्रधान मंत्री का आभार व्यक्त किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ