किशन गुरनानी मोहल्ला स्थित संत हाथीराम धाम की भक्तियाणी
अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियों एवं सिन्धी समाज के पदाधिकारियों के द्वारा किशन गुरनानी मोहल्ला स्थित संत हाथीराम धाम की भक्तियाणि जमनादेवी पत्नी भगत शंकर दास बच्चानी के स्वर्गवास हो जाने पर शोक व्यक्त किया गया।
संत हाथीराम दरबार के महंत भगत राधूराम ने इस अवसर पर कहा कि शरीर मरता है परन्तु आत्मा हमेशा ही अमर अजर रहती है। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि भक्तियाणी जमुनादेवी अत्यन्त ही दयालु एवं मानव मात्र के साथ साथ जीवो की सेवा करने में विश्वास रखते हुए अपनी निःस्वार्थ सेवाऐ प्रदान करती थी उनके द्वारा सन्त हाथीराम धाम मन्दिर में नियमित सेवाऐ प्रदान कर अनेक धार्मिक आयोजन में सेवाएं प्रदान की जाती रही हैं जो कि हमेशा समरण योग्य एवं अन्य लोगो के लिए अनुकरणीय है।
पंचायत के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, सिन्धी पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष किशोर विधानी, राधाकिशन दौलतानी, ताराचन्द लालवानी, महासचिव रमेश लालवानी, गोविन्द लालवानी, बाबू वासवानी, लीलाधर बच्चानी, दिलीप सामनानी, हरीश कुमार, अशोक कुमार तथा अन्य ने शोक व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ