जोधपुर (AJMER MUSKAN)। भारतीय सिंधु सभा राजस्थान द्वारा अमर शहीद हेमू कालानी शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों के तहत 10 अप्रैल को सिंधी भाषा दिवस का आयोजन अपनी इकाइयों के माध्यम से कर रहा है।
जोधपुर महानगर इकाई के अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी ने बताया कि इस अवसर पर सिन्धी बाल संस्कार शिविर में ऑनलाइन प्रशिक्षण कराने वाले अध्यापकों, आनलाइन सिंधी प्रतियोगिता में जीतने वाले विद्यार्थियों और प्रबुद्ध सिंधी जनों को सम्मानित किया जाएगा।
जोधपुर महानगर इकाई के सचिव कैलाश थावानी ने बताया कि सिंधी भाषा दिवस का कार्यक्रम रविवार 10 अप्रैल 2022 को शाम 6:00 बजे पूज्य सिंधी हिंदू पंचायत रातानाडा धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत अध्यक्ष हरीश कारवानी एवं विशिष्ट वक्ता डॉ प्रदीप गेहाणी उपस्थित होंगे। इस अवसर पर श्री भोजराज खेमानी "क्रांति" द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। ऑनलाइन अध्यापन कराने वाले अध्यापकों में रमा असनानी, कोमल विनोदानी और शिल्पा डाडवाणी को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही गीता तनानी ऑनलाइन सिंधी प्रतियोगिता के पुरस्कार विजेता है इन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।
भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश मंत्री (भाषा एवं साहित्य) डॉ प्रदीप गेहाणी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में सिंधी भाषा दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जहां राजस्थान के 200 से अधिक सिंधी अध्यापकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम स्थानीय इकाइयों के माध्यम से किया जाएगा।
कार्यक्रम में... दिलीप मुलचंदानी, तीर्थ डोडवानी, रमेश झामनानी, भगवान मूलचंदानी, सुनील मिरचंदानी, हरीश फुलवानी, सुरेश् भाग्या, सुरेश गंगवानी व समस्त इकाईओ के सदस्य भाग लेंगे।
0 टिप्पणियाँ