जोधपुर (AJMER MUSKAN)। आचोहाबोर्ड सूरज नगर स्थित ईश्वर प्रेम आश्रम में श्रीराम जानकी विवाह उत्सव व मंदिर का वार्षिक उत्सव का आयोजन सोमवार, 25 अप्रैल शाम 6 बजे से शुरू होगा। पहले दिन ईश्वर प्रेम मिशन प्रमुख महामंडलेश्वर गुरु साध्वी भक्तिप्रियाजी महाराज, साध्वी नित्यमुक्ता, स्वामी कृष्णप्रेम महाराज, पंडित महेन्द्र व्यास महाराज सहित कई संतो के सान्निध्य में होने वाले इस उत्सव में हल्दी की रस्म के साथ भक्तिगीत व प्रवचन होंगे। मंगलवार 26 अप्रैल को मेहंदी रस्म, माता की चौकी व सुंदरकांड पाठ होगा। 27अप्रैल को दुर्गा मंदिर से भगवान रामजी की बारात निकाली जाएगी। समापन 28 अप्रैल श्रीराम जानकी विवाह से किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ