Ticker

6/recent/ticker-posts

शौर्य को मिले सर्वाधिक 17 अवार्ड

अधिक पंजीयन के साथ आकर्षक ड्रेस कोड में विजेता


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब इंटरनैशनल के प्रांत 3233 ई 2 के संभाग 2 के अधिवेशन शिवोहम 2022 में लायंस क्लब अजमेर शौर्य ने सर्वाधिक 17 अवार्ड जीत कर अपनी बादशाहत कायम की। क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि महिलाये किसी से कम नही है, को चरितार्थ करते हुए सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में परचम फहराया । 

क्लब अध्यक्ष लायन अंशु बंसल, सचिव लायन अभिलाषा विश्नोई, कोषाध्यक्ष लायन रीना श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल, उपाध्यक्ष लायन नयना सिंह, लायन मधु फतेहपुरिया, लायन कला चौहान सहित सभी सदस्यों के सहयोग से ये मुकाम हासिल किया ।  ये अवार्ड इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी, सम्भागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक ने प्रदान किये ।  साथ ही क्लब को अधिकतम संख्या में उपस्थिति के लिए प्रथम, स्क्रैप बुक के लिए संभाग में प्रथम, बेनर प्रस्तुति में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्यों ने भारतीय पारंपरिक ड्रेस साड़ी एक ही तरह की पहन कर समारोह में रौनक बना दी । 

इन्हें मिला अवार्ड-  

पर्यावरण, सर्वाधिक सेवा कार्य, सर्वश्रेष्ठ बेनर प्रस्तुति, सर्वाधिक पंजीयन, इंटर क्लब ट्यूनिग, लायन अंशु बंसल - लायन लेडी ऑफ द ईयर एवम आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट, लायन अभिलाषा विश्नोई - आउटस्टैंडिंग सेकेट्री एवम स्क्रेप बुक, लायन रीना श्रीवास्तव - बेस्ट ट्रेजरार, लायन सीमा शर्मा चाइल्ड केअर, लायन जागृति केवलरामनी - बेस्ट जूम मीटिंग,  लायन कला चौहान - पर्यावरण , लायन मधु फतेहपुरिया -  परमानेंट प्रोजेक्ट, लायन राजकुमारी पांडे - फ़ूड फ़ॉर हंगर, लायन शैलेश बंसल - महिला सशक्तिकरण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ