Ticker

6/recent/ticker-posts

मूक पक्षियों की सेवा सर्वोपरि - आभा गांधी

भीषण गर्मी से त्रस्त पक्षियों के लिए परिंडे


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर  पृथ्वीराज द्वारा पक्षियों के पीने के पानी लिए 51 परिंडे वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान एवम आसपास के क्षेत्र में लायन आभा गांधी की ओर से लगाए एवम वितरित किये गए । 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लायंस क्लब सम्भाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि अनादि काल से लोगो मे परोपकार के कार्य करने की परंपरा रही है । मूक पक्षियों की सेवा करना भी मनुष्य का धर्म है । इस अवसर पर प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी,  लायन  गजेंद्र पंचोली, लायन सुदेश शर्मा, सजनी भंबानी, सहित अन्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ