भीषण गर्मी से त्रस्त पक्षियों के लिए परिंडे
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा पक्षियों के पीने के पानी लिए 51 परिंडे वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान एवम आसपास के क्षेत्र में लायन हरिराम कोडवाणी की ओर से लगाए गए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि लायंस क्लब के गवर्नर लायन संजय भंडारी, उदयपुर ने कहा कि अनादि काल से लोगो मे परोपकार के कार्य करने की परंपरा रही है । मूक पक्षियों की सेवा करना भी इंसान का धर्म है । इस भीषण गर्मी में जहां मनुष्य त्रस्त है, पक्षियों का ख्याल भी हमे रखना है ।
इस अवसर पर सम्भागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि इस समय जहां बढ़ते तापमान से इंसान परेशान है वहाँ मूक पक्षियों के लिए दाने पानी की समस्या हो गई है । मूक पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कर उन्हें भीषण गर्मी में राहत देना मानवीय धर्म है । प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि ये परिंडे विभिन्न स्थानों पर लायन हरीराम कोडवाणी के सहयोग से लगाये एवम वितरित किये गए । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन नीरज दोसी, लायन पारस ललवाणी, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन सुनील शर्मा, लायन वीरेंद्र पाठक, लायन ज्योति दोसी, लायन आभा गांधी, लायन सुरेश बंसल, लायन त्रिलोक गोयल , लायन हरीराम कोडवाणी सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ