Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर डिस्कॉम का सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह का दूसरा दिन


प्रबंध निदेशक निर्वाण ने  तकनीकी कर्मचारियों को दी सुरक्षा की जानकारी
गनाहेड़ा विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण

अजमेर विद्युत वितरण निगम

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा चलाएं जा रहे सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने पुष्कर के गनाहेड़ा स्थित विद्युत सब-स्टेशन पर तकनीकी कर्मचारियों से संवाद किया। उन्होंने तकनीकी कर्मचारियों को जागरूक करते हुए उन्हें सुरक्षा नियमों की जानकारी दी।

अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा विद्युत लाइनों से होने वाले हादसों, तारों से जुड़ी दुर्घटनाओं और कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है। सप्ताह के दूसरे दिन प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने पुष्कर स्थित गनाहेड़ा में तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान निर्वाण ने लॉग शीट को जांचने के साथ-साथ शट डाउन लेने की प्रक्रिया को भी जांचकर तकनीकी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रबंध निदेशक निर्वाण ने गनाहेड़ा में विस्तृत रूप से सभी तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा के मायने समझाए। उन्होंने कहा कि विद्युत लाइन पर कार्य करने से पूर्व लाइन बंद करना सुनिश्चित करें। लाइन पर कार्य करते समय इंसुलेटेड शूज, हेलमेट, सेफ्टी बैल्ट तथा हैंड ग्लव्स पहनकर ही कार्य करें। इस दौरान मोबाइल का प्रयोग भी नहीं करें।  डिस्कॉम द्वारा समय-समय पर सभी को सुरक्षा संबंधी उपकरण प्रदान किए जाते हैं। अगर कोई भी सुरक्षा उपकरण आपके पास उपलब्ध नहीं है तो आप अपनी मांग अधीक्षण अभियंता (सुरक्षा) को भेज सकते हैं या डिस्कॉम के हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल या व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं।सभी को प्राथमिकता के आधार पर 3 से  7 दिन में सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

प्रबंध निदेशक निर्वाण ने कहा कि अजमेर डिस्कॉम विद्युत जनित दुर्घटनाओं को शून्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए अजमेर डिस्कॉम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी कनिष्ठ अभियंताओं व फीडर इंचाजोर्ं को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्राधीन सभी हाई रिस्क पॉइंट्स को चिन्हित कर उसे दुरुस्त करें। हाइ रिस्क पॉइंट्स दुरुस्त करने के लिए निगम द्वारा आप सभी को प्राथमिकता के आधार पर मैटेरियल उपलब्ध करवाया जाएगा।

प्राथमिकता के आधार पर मैटेरियल उपलब्ध करवाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ