अजमेर (AJMER MUSKAN)। स्थानीय जीएलओ ग्राउंड से गेल के तत्वाधान में पर्यावरण बचाओ, स्वास्थ्य बनाओ साइकिल रैली का भव्य शुभारम्भ डीआरएम संजीव कुमार व गेल के जीएम वी.के. सिंघल ने झंडा दिखा कर रैली को प्रस्थान किया। त्तपश्चयत मुख्यातिथि राजस्थान पुलिस आईजी रूपेंद्र सिंह व नगर निगम आयुक्त देवेंद्र कुमार द्वारा उपस्तिथ जन व रैली में भाग ले रहे सभी महिलाओं, पुरूषो, बच्चों को दिए गए कूपन की लाॅटरी निकाल कर 10 साइकिलों का परितोषित प्रदान किया गया। आईजी पुलिस रूपेंद्र सिंह ने सभी से सप्ताह में कम से कम एक दिन साइकिल के उपयोग पर ध्यान आकर्षित कर प्राथमिकता देने की गुहार लगाई। उपस्थित जन सैलाब का गेल के जीएम वी.के. सिंघल ले हार्दिक आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ