Ticker

6/recent/ticker-posts

संत नामदेव मेला कल, सुबह सम्मान शाम को भजन संध्या


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी कॉलोनी शास्त्री नगर स्थित श्रीनाथ संत नामदेव मंदिर में संत नामदेव का 76 वां वार्षिक महोत्सव कामदा एकादशी,12 अप्रैल 2022 को श्रद्धा,भक्ति एवम् उल्लास से मनाया जाएगा।

मंदिर में महंत भाऊ कन्हैयालाल, साध्वी नित्यमुक्ता, पंडित नरेंद्र शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक वासुदेव देवनानी, सांसद राजेंद्र गहलोत, बद्रीराम जाखड़, विधायक सूर्यकंता व्यास, मनीषा पंवार, महापौर वनिता सेठ, कुंती परिहार, राजेंद्र सोलंकी, सुनील परिहार, घनश्याम ओझा, देवेंद्र जोशी, नरेश जोशी, सुपारस भंडारी, हेमंत घोष, बाबा हरीश तोलानी, शंकरदास, राम तोलानी, प्रभु ठारवानी, मुरली गंगवानी, प्रेम थदानी, गणेश बिजानी, गणपत सिंह चौहान, पार्षद पायल जान्यानी, पूजा राठी, नरेन्द्र फिथानी, सुनील संभवानी द्वारा विधिवद ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ किया जाएगा। मौजूद इन अतिथियों द्वारा समाज में योगदान, सेवाएं देने वालो को सम्मानित किया जाएगा।

जिसमे गोपीभाई जनवाणी को सिंधु समाज रत्न पुरस्कार, रागी भगत रामभल्ला को संत नामदेव रत्न पुरस्कार, समाजसेवी अशोक पारवाणी, प्रदीप कोटवानी, जय कृपलानी, शंकर तेजवानी, लक्ष्मण शर्मा को भी निस्वार्थ सेवा रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

ट्रस्ट सचिव महेश खेतानी ने बताया कि शाम को भगवती मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति के बाद सांस्कृतिक संगीत का कार्यक्रम होगा। मंदिर में फुल मंडली व आकर्षक रोशनी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ