अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिंधी कॉलोनी शास्त्रीनगर स्थित श्रीनाथ संत नामदेव मंदिर में संत नामदेव का 76वां वार्षिक महोत्सव सोमवार को ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ।
ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी व मेलाधिकारी रमेश खेतानी ने बताया कि इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित समाज बंधुओं ने संत नामदेव के जयकारे लगाए। मुख्य अतिथि भाऊ कन्हैयालाल राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, शहर विधायक मनीषा पंवार, सूर्यकांता व्यास, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, सुपारस भंडारी, उप महापौर किशन लडढा, पूर्व उप महापौर देवेंद्र सालेचा, सरदार जगदेवसिंह खालसा, पूनम मोतियानी, गणपतसिंह चौहान, बाबा हरीश तोलानी, शंकरदास, गणेश बिजानी, राम तोलानी, प्रभु ठारवानी, मुरली गंगवानी, पार्षद नरेंद्र फिथानी, हेमू जान्यानी, सुनील राजू संभवानी, प्रेम थदानी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने ध्वजारोहण किया।
इसके बाद समाज में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले गोपी भाई जनवानी को सिंधु समाज रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया। भगत रामभल्ला को संत नामदेव रत्न पुरस्कार से नवाजा गया, वहीं अशोक पारवानी, प्रदीप कोटवानी, जय कृपलानी, शंकर तेजवानी, लक्ष्मण शर्मा को निस्वार्थ सेवा रत्न से सम्मानित किया गया। संचालन अशोक मूलचंदानी ने किया। संत नामदेव नवयुवक मंडल सदस्यों ने स्मृति चिहृन देकर अतिथियों का स्वागत पीतांबरी दुपटृटा, माला व टोपी पहनाकर किया। इस दौरान वासुदेव खेतानी, कमलेश, हरीश पप्पू, सुरेश, देवीदास भाटी, ठाकुरदास लालवानी, नारी लालवानी, नरेंद्र परमार, हरीश सायानी, महेश शंकू सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दीं। ट्रस्ट सचिव महेश खेतानी ने बताया कि दोपहर में आम भंडारा का आयोजन हुआ।
मेले में शाम केा भगवती मंडली की ओर से भजनों की सरिता बहाई जाएगी और रात को सांस्कृतिक आयोजन होंगे। वहीं महाआरती और पल्लव की रस्म के साथ मेले का समापन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ