अजमेर (AJMER MUSKAN)। वीर छत्रपति शिवाजी की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए अजयमेरू सेवा समिति के सचिव तरूण वर्मा ने वर्चुअल वैचारिक गोष्ठी में कहा कि मराठा किंग छत्रपति शिवाजी देश के महान योद्धाओं में से एक हुए है हमें ऐसे योद्धाओं पर गर्व है। जन सेवा समिति के संसथापक और महासचिव रमेश लालवानी ने छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 में शिवनारी किले कुसुर में होने और निधन 3 अप्रेल 1680 को रायगढ़ के किले में होने की जानकारी प्रदान की और सिनेमा रोड स्थित छत्रपति शिवाजी स्मारक को दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित करवाने की जिला प्रशासन और समार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सम्बंधित अधिकारियों से मांग की है। किशोर विधानी, कमलेश उत्तवानी, सिस्टर कैरोल गीता, गोविन्द लालवानी, पुखराज जंगम, सरदार बलबीर सिंह, हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा, हितेष लालवानी, ताराचन्द लालवानी सहित अन्य ने छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन किया।
0 टिप्पणियाँ