Ticker

6/recent/ticker-posts

सुखमणी साहिब स्मरण से मानसिक शांति और परिवार में खुशहाली रहती है : सिमरन कौर


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
बाबा दीप सिंह सेवा ट्रस्ट की सिमरन कौर सचिव सरदार बलबीर सिंह ने बैसाखी के पर्व बताया कि सुखमणी साहिब के नियमित स्मरण से मनुष्य को मानसिक शान्ति मिलती है और परिवार में भी खुशहाली का वातावरण बना रहता है। सरदार बलबीर सिंह ने कहा कि सुखमणी साहिब का प्रकाशन सिख समुदाय के पंचम गुरू अर्जुनदेव जी के द्वारा किया गया था जो कि परमपिता परमात्मा की आराधना और परमात्मा से प्रार्थना करने की विधी समझाता है। 

हरजीत कौर ने बताया कि प्रत्येक मानव को किसी भी प्रकार से अपने प्रभु का रोज स्मरण करते रहना चाहिये। जन सेवा समिति के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी ने गुरूवार को महावीर जयन्ति के अवसर पर महावीर स्वामी के संदेश जीओ और जीने दो का संदेश प्रत्यके मानव तक पहुंचाने की बात कही। अनवर हुसैन घोसी ने बताया कि हम सबका धर्म शिक्षा देता हैं कि हम किसी भी दूसरे धर्म को मानने वाले को भी आदर पूर्वक देखने की सीख दी जाती है। इस अवसर पर अनवर हुसैन घोसी, किशोर विधानी, भागचन्द दौलतानी, गोविन्द लालवानी, राधाकिशन दौलतानी, ताराचन्द लालवानी आदि ने बेसाखी के पर्व की सबको शुभकामनाएं प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ