Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर रैली और आम सभा


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति, अजमेर के तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस् के अवसर पर तीन रैलियों के साथ आम-सभा का आयोजन किया जायेगा।

अध्यक्ष मोहन चेलानी और समन्वयक सुनीत पुटृटी ने बताया, कि एक मई को शाम 5 बजे गर्वनमेन्ट कॉलेल चौराहा से रेल कर्मचारी, कचहरी रोड स्थित एल.आई.सी. से बीमा, बैंक रोडवेज, पोस्टल व राज्य कर्मचारी और विमला मार्केट पडाव के दवा प्रतिनिधि अपनी-अपनी यूनियन के बैनर तले रैलियों का आयोजन करेंगे और रेलवे स्टेशन प्रांगण में पहुँच कर वहाँ आम-सभा में भाग लेंगे।

यूनियन कार्यालय में आयोजित बैठक में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्लॉईज यूनियन के अरूण गुप्ता, जगदीश सिंह, बीमा कर्मचारी एसोसिएशन के उमेश उपाध्याय, दवा प्रतिनिधि एसोसिएशन के रोहित पारीक, राहुल सैनी, रोडवेज कर्मचारी एसोसिएशन के ओम प्रकाश, मोहनलाल प्रधान, एच.एम.टी. के भंवरलाल नवलिया, एच.एम.एस. के एस.एस सिन्हा, जनरल इन्श्योरेन्स के राजेन्द्र कुमार धारू, बिजेन्द्र सिंह राव, गजानन्द मावर, एम. एस. गोदारा, कमलेश शर्मा, एल.एन.मीना, राजकुमार गहलोत, राजकिशोर शर्मा, संजीव अरोडा, बालमुकन्द सैन, रमेश निम्बोडिया, राजकुमार, के.के.वर्मा, भंवरलाल माली, जे.एस.कुलेहरी ने भाग लिया और वर्तमान परिस्थिति में मजदूरो के सामने महंगाई, बेरोजगारी के साथ श्रम कानूनों में बदलाव की चुनौतियों से संघर्ष करने के लिए मजदूर दिवस् पर एकता का परिचय देने की निर्णय लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ