अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षायें मंगलवार को निर्विध्न संपन्न हो गई। बोर्ड की इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश के 33 जिलों में 6068 परीक्षा केन्द्रों पर 20 लाख से भी अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
बोर्ड के प्रशासक एल.एन. मंत्री ने बताया कि इस वर्ष उड़नदस्तों द्वारा किये गये सघन निरीक्षण, सी.सी.टी.वी. कैमरों और परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बलों के कारण नकल और अनुचित साधनों पर प्रभावी नियंत्रण रहा। परीक्षा के दौरान नकल के न्यून प्रकरण दर्ज हुए। बोर्ड द्वारा जिन परीक्षकों को उत्तरपुस्तिका मूल्यांकित करने की जिम्मेदारी दी गई है यदि वे अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करते है तो उनके विरूद्ध निदेशक, माध्यमिक शिक्षा को विभागीय कार्यवाही की अनुशंषा की जायेगी।
बोर्ड उन सभी विद्यालयों को नोटिस जारी करेगा जिन्होंने अपने विद्यालय के नियमित परीक्षार्थियों के सत्रांक बोर्ड की वेबसाइट पर अब तक अपलोड नहीं किये है। उत्तरपुस्तिका संगहण केन्द्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं के बण्डलों के त्वरित वितरण के लिए बोर्ड के 9 अधिकारियों को विभिन्न संभागों की जिम्मेदारी सौपी गई है।
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि अब बोर्ड की सर्वोच्च प्राथमिकता शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषणा की है। बोर्ड ने इस वर्ष राज्य के 22 जिलों में केन्द्रीय मूल्यांकन की व्यवस्था की है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 30 हजार से भी अधिक परीक्षकों की नियुक्ति की गई है। दशकों से चले आ रहे परीक्षा कार्यक्रम में इस वर्ष नवाचार करते हुए छोटे विषय के प्रश्न पत्रों की परीक्षा प्रारम्भ होने के प्रथम सप्ताह में आयोजित की गई और सैकण्डरी कक्षाओं और सीनियर सैकण्डरी के वैकल्पिक विषयों की परीक्षा में बड़ा अन्तराल दिया गया ताकि परीक्षार्थी तनाव मुक्त रह कर परीक्षा की तैयारी कर सकें। परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने बोर्ड के इस कदम को सराहनीय बताया।
0 टिप्पणियाँ