Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे : डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131 वीं जयंती मनाई


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे प्रशासन द्वारा मंडल कार्यालय में कार्यालय अवकाश के कारण 14 अप्रैल के बजाय 18 अप्रैल सोमवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेकर की 131वीं जयंती मनाई गयी । भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती आज मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में मनायी गयी।  इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका की गरिमामयी उपस्थिति में एक पुष्पांजलि कार्यक्रम व विचार गोष्ठी का आयोजन  किया गया जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे ।

पुष्पांजलि कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंडल रेल प्रंबधक नवीन कुमार परसुरामका ने बाबा साहेब के चित्र का माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वालित कर डॉ. भीमराव अम्बेडकर साहब के प्रति सम्मान प्रकट किया तत्पश्चात अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व संदीप चौहान  सहित  समस्त शाखा अधिकारियों, मान्यता प्राप्त संगठनो व एससी/एसटी एसोसियेशन के पदाधिकारियों एवं उपस्थित रेल कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये|  कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका सहित अन्य उपस्थित सदस्यों ने श्री बाबा साहेब के आदर्शों व जीवन मूल्यों के संबध में अपने विचार प्रकट किये ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ