धरा को बनाये हरा भरा - आभा गांधी
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि नया बाजार स्थित द्रोपदी देवी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे धरती को बचाने, उसे हरा भरा बनाने, प्रदुषण मुक्त धरा , प्लास्टिक हटाओ पर स्कूल की छात्राओ ने रंगारंग व आकर्षक कार्यक्रम पेश कर धरती बचाने का संदेश दिया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि धरती को अगर स्वर्ग मनाना है तो इसे हरा भरा बनाना होगा । प्रदुषण मुक्त पृथ्वी होगी तो हर इंसान स्वस्थ्य जीवन जी सकेगा । बचपन से सुनते आ रहे है धरती हमारी माँ है । तो हमे भी माँ का सुखद आँचल मिले । शाला प्रधानाचार्य रंजना अग्रवाल ने अतिथियों एवम उपस्थित जनो को स्मृति स्वरूप पौधे प्रदान कर पर्यावरण संदेश दिया । इस अवसर पर क्लब सचिव लायन राजेश बोहरा, लायन रमेश लखोटिया, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन सुनील शर्मा सहित शाला स्टाफ व अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ