अजमेर (AJMER MUSKAN)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर व सिंधी संगीत समिति के संयुक्त तत्वाधान में सिंधी भाषा दिवस व संत कंवर राम जयंती के उपलक्ष में रविवार 17 अप्रैल को संगोष्ठी व गीत संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक घनश्याम ठारवानी ने बताया कि इष्टदेव भगवान झूलेलाल व संत कंवर राम साहब की जोत ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत रूप दास द्वारा प्रजलित की गई। सिंधी भाषा कला संस्कृति व साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए संस्था द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ कमला गोकलानी, सिंधी साहित्य की व्याख्याता लता ठारवाणी व कांता मथुरानी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्कृत आचार्य जय किशन गुरबाणी ने सिंधी भाषा के महत्व पर अपने विचार अभिव्यक्त किए कार्यक्रम के अंतर्गत हरि सुंदर बालिका विद्यालय, संत कंवर राम विद्यालय, स्वामी सर्वानंद विद्यालय, क्वीन मैरी गर्ल्स स्कूल, सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, एकल गीत की प्रस्तुति दी गई। जिस के विजेताओं को संस्था के अध्यक्ष रमेश चेलानी व कार्यकारी अध्यक्ष मनोहर मोटवानी द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर उत्तर के विधायक व पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि मातृभाषा से ही बच्चों की अंतर्निहित प्रतिभाओं का सर्वांगीण विकास सरलता से किया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अप्रवासी भारतीय वरिष्ठ समाजसेवी दीपक नारायणदास हरवानी व सतीश कुमार मदानी, सुरेश सिन्धी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी गोविंद खटवानी व जितेंद्र रंगवानी द्वारा की गई l संस्था के उपाध्यक्ष भगवान वरलानी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम भगत ने किया।
0 टिप्पणियाँ