Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
26 अप्रैल को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की तिमाही बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका की अध्‍यक्षता में किया गया। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक, इंफ्रा संजीव कुमार तथा   अपर मंडल रेल प्रबंधक, परिचालन संदीप चौहान सहित अजमेर‍ मंडल के शाखाधीकारी तथा स्‍टेशन राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति के प्रमुख, प्रतिनिधि उपस्थित हुए । बैठक में मार्च, 2022 को समाप्‍त तिमाही अवधि के दौरान मंडल पर हुई राजभाषा प्रगति परविस्तार से चर्चा की गई। 

बैठक के दौरान मंडल के शाखाधिकारियों एवं स्‍टेशन राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति के प्रमुख, प्रतिनिधियों हेतु ‘वॉइस टाइपिंग’ एवं ‘यूनिकोड’ विषय पर कार्यशाला भी आयोजित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ