Ticker

6/recent/ticker-posts

जम्मूतवी-उदयपुरसिटी-जम्मूतवी गरीबरथ स्पेशल रेलसेवा का संचालन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेल प्रशासन  द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा हेतु जम्मूतवी-उदयपुरसिटी-जम्मूतवी गरीबरथ स्पेशल (12 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। 

गाड़ी संख्या 04982 जम्मूतवी-उदयपुरसिटी साप्ताहिक गरीबरथ स्पेषल रेलसेवा 14 अप्रेल से 30 जून तक (12 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रत्येक गुरूवार 05.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार 07.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04981, उदयपुरसिटी-जम्मूतवी गरीबरथ स्पेशल (12 ट्रिप) रेलसेवा 15 अप्रेल से 01 जुलाई तक उदयपुरसिटी से प्रत्येक शुक्रवार 14.05 बजे रवाना होकर शनिवार 15.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। 

यह रेलसेवा मार्ग में पठानकोट कैन्ट, जालंधर कैन्ट, लुधियाना, धुरी, जाखल, हिसार, भिवानी, रेवाडी, अलवर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया एवं मावली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ