Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल को एक बार फिर महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड


उत्तर पश्चिम रेलवे पर 67वां रेल सप्ताह समारोह मनाया

अजमेर (AJMER MUSKAN)। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा आज उत्सव भवन, रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा, जयपुर में 67वां क्षेत्रीय रेल सप्ताह समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों/यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्ड प्रदान की। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को नकद राशि, प्रमाण पत्र, तथा मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। 

समारोह में 175 रेलकर्मियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया गया, जिनमें 32 राजपत्रित एवं 143 अराजपत्रित कर्मचारी शामिल है। इसके अतिरिक्त 15 सामूहिक पुरस्कार भी प्रदान किये गये। रेल सप्ताह के अवसर पर विजय शर्मा, महाप्रबंधक द्वारा  उत्तर पश्चिम रेलवे के थीम सोंग को रिलीज किया।

इस वर्ष अजमेर मंडल को महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड शील्ड दे कर सम्मानित किया गया है। मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका व शाखाधिकारिओं ने महाप्रबंधक से विजेता शील्ड ग्रहण की । 

इस अवसर पर मंडलों को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये कुल 35 कार्यकुशलता शील्ड प्रदान की गई, जिसमें अजमेर मंडल को 07,  तथा 01 अजमेर-जयपुर मण्डल को सयुंक्त रूप से तथा 01  कैरिज कारखाना अजमेर शामिल हैं ।

मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार व शील्ड जीतने  बधाई दी। महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड अजमेर मण्डल* के अलावा अजमेर मंडल द्वारा जीती गयीं शील्ड-

1. लेखा- सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड

2. वाणिज्य-उत्कृष्ट ग्राहक सेवा शील्ड

3. वाणिज्य-सम्पूर्ण कार्य कुशलता शील्ड

4. बिजली-सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम कप

5. चिकित्सा-सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवा शील्ड

6. संरक्षा शील्ड

7. सुरक्षा-यात्री अपराध नियंत्रण शील्ड 

8. परिचालन -समयपालनता शील्ड (जयपुर, अजमेर सुंयुक्त रूप से )

कारखाना

यांत्रिक - सर्वश्रेष्ठ कारखाना शील्ड  (कैरिज), अजमेर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ