अजमेर (AJMER MUSKAN)। राष्ट्रीय तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को जिला स्तरीय जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित जिला स्तरीय जन जागरूकता रैली को जिला कलेक्टर अंश दीप ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली स्वास्थ्य भवन से आरंभ होकर सावित्री चौराहा होते हुए बजरंगढ़ चौराहा पहुंची। यहां आशा व नर्सिंग छात्र-छात्राओं द्वारा तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में नारे लगाए गए। बजरंगगढ़ चौराहे से रैली आनासागर चौपाटी पहुंची। यहां रैली का समापन हुआ। रैली में समस्त शहरी डिस्पेंसरिओं के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एएनएम, आशा सहयोगिनी एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं तथा स्काउट एंड गाइड्स सहित लगभग 450 व्यक्तियों ने भाग लिया। रैली का मुख्य आकर्षण सिगरेट रूपी बने दो दानव थे जो तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में बता रहे थे।
उन्होंने बताया कि आनासागर चौपाटी से नर्सिंग छात्राओं की साइकिल रेस साइकिल वर्ल्ड के सहयोग से आयोजित कराई गई। इस साइकिल रेस में जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर की सपना मीणा प्रथम स्थान पर, मुस्कान द्वितीय स्थान पर तथा लता तृतीय स्थान पर रही। इन्हें जिला कलेक्टर द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया। इसमें तंबाकू और तंबाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावों एवं आर्थिक हानि के बारे में आमजन को जागरूक किया गया।
0 टिप्पणियाँ