Ticker

6/recent/ticker-posts

नवरात्री की छठ पर माता का आम भंडारा


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्री के पावन अवसर पर सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था की ओर से माता के विशाल आम भंडारे का आयोजन कल 7 अप्रैल नवरात्री के छठ पर किया जायेगा। 

संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया की संस्था की और से प्रतिवर्ष भंडारे का आजोजन किया जाता है  इसी कड़ी में गुरुवार 7 अप्रैल को नवरात्री के छठ पर दोपहर 12 बजे सुवालाल भवन कैसर गंज अजमेर स्थित माँ काली मंदिर में माता के भोग लगाकर 1 बजे  आम भंडारे का आयोजन किया जायेगा।  सचिव जय गोयल तथा संयोजक नोरत बंसल ने बताया की भंडारा संस्था कार्यालय मनीष कम्प्यूटर्स के पास पुलिस चौकी रोड कैसर गंज अजमेर पर आयोजित किया जायेगा। जिसमे आने वाले लोगों के लिए बैठकर भोजन करने की व्यवस्था भी संस्था द्वारा करि जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ