चेटीचण्ड पखवाड़े के 14वें दिन दो स्थानों पर हुए धार्मिक आयोजन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड पखवाड़े के 15वें दिन बहिराणा साहिब व महाआरती, पार्वती उद्यान संस्कार कॉलोनी, अजयनगर में संयोजक चंद्रप्रकाश रुपाणी द्वारा आयोजन रखा गया।
महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन के साथ बेदाना साहिब की पंच महा जोत ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के स्वामी स्वरूपदास, निर्मलधाम झूला मोहल्ला के स्वामी आत्मदास, श्री ईश्वर गोविंदधाम के संत स्वामी ईसरदास जी, श्रीराम विश्वधाम के स्वामी अर्जुंनदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास, राजवीर मंदिर के स्वामी टहलगिरी गोस्वामी व झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
मशहूर कलाकार चंद्र रुपाणी ने ‘‘शुकराना लाल तुहिंजा शुकराना’’, ‘‘झूलन जे पिढ़ मे को भागन वारो इन्दो’’, ‘‘अज त मुहिंजों लाल आहियो’’ आदि भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को खूब झूमाया।
समारोह में राजेंद्र कुमार रूपानी, कन्हैयालाल रूपानी, शंकरदास सबनानी, जी.डी. वरिंदानी, भगवान दास हरवानी, जयप्रकाश मंघाणी, कन्नू खानचंदानी, ईश्वरदास जेसवानी, खुशीराम इसरानी, सहित सेवादार उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात आम भंडारे का आयोजन किया गया।।
ईष्टदेव झूलेलाल के भजनो के साथ हुआ पूजन
फाई सागर रोड की 20 कॉलोनियों का मिलकर आयोजन निरंकारी भवन पर हुआ। समारोह में पंच महाजोत का प्रज्वलन व पूजन झूलेलाल मंदिर सेवादार शंकर बदलाणी, भोलेश्वर मंदिर अध्यक्ष ओमप्रकाश हीरानंदाणी व पुलिस निरीक्षक दिनेश जीवनाणी के साथ हरि चंदनाणी, रमेश टिलवाणी, हरिराम कोडवाणी व मोहन तुलसियाणी ने किया।
फाईसागर रोड स्थित जगदंबा कॉलोनी, राज कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी व अन्य कालोनियों की तरफ से कार्यक्रम संयोजक सीमा पमनानी के नेतृत्व में पूज्य बहिराणा साहेब की जोत जगा कर शुरुआत की गई, जिसमें सीमा पमनानी, कमला हरपलानी, जस्सी दीदी, रेखा पेसवानी, तारा हरपलानी, ने मिलकर भजन ‘‘अज त मुहींजो लाल आयो’’ सिंधियुन जा मेला यारों लगन्दा ही रहंदा’’, ‘‘झूलन त पीरन जो पीर आ’’ आदि भजन गाकर जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया इस कार्यक्रम में भगवान दास सूर्यवंशी, मनोहर पमनानी, घनश्याम दास, अनिल कुमार, सहित क्षेत्रीय लोगों का पूरा सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ