Ticker

6/recent/ticker-posts

हिंगलाज माता दरबार अजमेर में माता की चौकी का आयोजन



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
 हिंगलाज माता दरबार, चांद बावड़ी में साईं घनश्याम दास रामचंदानी व जयश्री रामचंदानी द्वारा माता की चौकी का आयोजन किया गया।

विष्वविख्यात नरेन्द्र चंचल की शिष्या मन्जू भारद्वाज द्वारा माता रानी के भजन प्रस्तुत किये गये। माँ मुरादे पूरी कर दे, हलवा बाटूंगी.....माता जिनको याद करे वो किस्मत वाले होते हैं.... माता के भजनों ने श्रद्धालुओं को नाचने-झूमने के लिये मजबूर कर दिया। 

कार्यक्रम में नानक गजवानी, मनोज झामनानी, रमेश ग्वालानी,खेमचंद रामनानी, राजेश सावलानी, दीपू, सती दादी, द्रोपदी, जानू-वर्षा गजवानी, वेशनवी व अन्य माता के भक्त उपस्थित रहे। अन्त में माता की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ