Ticker

6/recent/ticker-posts

महिलाये भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे - भंडारी

लायंस क्लब उमंग की अधिकारिक यात्रा संपन्न


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर उमंग की प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी की अधिकारिक यात्रा जयपुर रोड स्थित होटल के सी इन में संपन्न हुई । 

प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने कहा कि महिलाये भी सेवा में आगे आये, अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे । आज महिलाये हर क्षेत्र में आगे है । कार्यक्रम में प्रांतीय सचिव लायन जितेंद्र सिसोदिया, सम्भागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी भी मौजूद थे । ध्वज वंदना लायन हंसा अग्रवाल ने की । इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

इस अवसर पर क्लब की ओर से एक महिला को रोजगार के लिए सिलाई मशीन प्रदान की गई । क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमार गर्ग ने स्वागत भाषण दिया । क्लब सचिव लायन योगेश अग्रवाल ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । लायन संदीप दोसी ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया । कार्यक्रम के दौरान सेवा कार्यो में अग्रणी रहने वाले सदस्यों का प्रान्तपाल द्वारा डिस्ट्रिक्ट पिन लगा कर  सम्मान किया गया ।  

इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन मणिलाल गर्ग, लायन सुधीर सोगानी का भी सम्मान किया गया ।  इस अवसर पर लायन नीलेश अग्रवाल,  लायन विष्णु पारीक,  लायन अभिलाषा विश्नोई, प्रांतीय पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी, लायन अशोक गर्ग, लायन नरपतराज भंडारी, लायन जोत्सना जैन, लायन रजनी गर्ग, लायन अशोक टांक, लायन राजेन्द्र ठाडा,  सहित अन्य उपस्थित थे । मंच संचालन लायन निरंजन बंसल ने किया 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ