Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब इंटरनेशनल : स्मारिका का विमोचन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के संभाग 2 की स्मारिका का विमोचन इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया एवम प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के करकमलों से सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर सम्भागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी, लायन मुकेश कर्णावट, लायन कमलेश ईनाणी, संपादक लायन प्रदीप बंसल एवम लायन विनोद गुप्ता भी मौजूद थे। 

प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि संभाग में आने वाले सभी क्लब्स की विस्तृत जानकारी स्मारिका में दी गई है । उनके द्वारा किये गए सेवा कार्यो एवम प्रशासनिक कार्यो का उल्लेख भी शामिल है । स्मारिका में सभी क्लब्स के सदस्यों के नाम व मोबाईल न. भी दिए गए है ताकि फ़ेलोशिप को बढ़ावा मिले। वक्त जरूरत संपर्क करने में आसानी रहे । 

इस अवसर पर वी के लाडिया ने कहा कि स्मारिका शिवोहम नाम के अनुरूप शिव+हम की अनुभति कराते है । शुद्ध सकारात्मक ऊर्जा के साथ पीड़ित मानव की सेवा का दर्पण है । कार्यक्रम में पूर्व प्रान्तपाल गण लायन मणिलाल गर्ग, लायन ओ एल दवे, लायन आर के अजमेरा, लायन सुधीर सोगानी, लायन सतीश बंसल सहित विभिन्न क्लब के सदस्य,  पदाधिकारी, केबिनेट मेंबर्स सहित अन्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ