अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम महासेवा अभियान के तहत मधमेह जागरूकता के लिए मधमेह, रक्तचाप, कोलोस्ट्रोल, ई सी जी की निःशुल्क जांच शिविर कुंदननगर स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी में लगाया गया। संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना आज की महती आवश्यकता है । इसलिए समय समय पर शारीरिक स्वास्थ्य जांच जरूरी है । क्लब सचिव लायन आर पी गुप्ता ने बताया कि शिविर में श्रद्धा हेल्थ केअर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अनिल माथुर, आशीष सारस्वत एवम स्टाफ ने सेवाएं प्रदान की । साथ ही रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल व ई सी जी की भी निशुल्क जांच की गई । शिविर में कुल 129 व्यक्ति लाभान्वित हुए । क्लब कोषाध्यक्ष लायन महेश सोमानी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
सेवा कार्य में सम्भागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक, लायन वी के पाठक, लायन प्रदीप बंसल, लायन अशोक शर्मा, लायन जे एल अग्रवाल, लायन चेतना उपाध्याय, लायन अनिल उपाध्याय अन्य लायन सदस्य मौजूद रहे । शिविर में क्षेत्रवासियों एवम गणमान्य नागरिको की सहभागिता रही।
0 टिप्पणियाँ