Ticker

6/recent/ticker-posts

आधार नामांकन केंद्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आर्थिक एवं साख्यिंकी विभाग के उपनिदेशक कार्यालय एवं जिला रसद अधिकारी कार्यालय में आधार नामांकन केंद्र के लिए ऑनलाईन आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के द्वारा उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा जिला रसद अधिकारी कार्यालय में ईसीएमपी आधार नामांकन अद्यतन केंद्र स्थापित किया जाएगा। केन्द्र पर आधार नामांकन एवं अद्यतन के कार्य के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधीन नामांकन एजेंसी से एक ऑपरेटर को यूआईडीएआई  आईडी व क्रिडेंशियल जारी करवाया जाएगा। इसके लिए पात्र व्यक्ति एसएसओ आईडी के माध्यम से राजधारा एप अथवा मॉड्यूल में ऑनलाईन आवेदन 29 अप्रैल तक कर सकते है। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल थी। पात्रता एवं अन्य शर्तें अजमेर जिले की वेबसाईट ajmer.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ