Ticker

6/recent/ticker-posts

आठवें चेटीचंड महोत्सव के समापन समारोह में संस्थाओं को किया सम्मानित

भीषण गर्मी में गायों की खेडलियां बनाकर करें सेवा कार्य - महंत हनुमानराम उदासीन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति द्वारा आयोजित 19 दिवसीय चेटीचंड महोत्सव 33 संस्थाओं द्वारा 51 कार्यक्रम अजमेर के दसो दिशाओं में आठवें चेटीचंड महोत्सव का समापन समारोह व उत्कृष्ट सेवा करने वाली संस्थाओं को सम्मान रसोई बैंक्विट हॉल स्वामी कॉम्पलेक्स पर संत महातमाओं व संस्थाओं के पदाधिकारियों के उपस्थिति में संपन्न हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि शांतानन्द उदासीन आश्रम, तीर्थराज पुष्कर के महंत हनुमानराम उदासीन ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से हम अपने आराध्य की सेवा करते हैं और हम ऐसी भीषण गर्मी में स्वामी हृदयाराम की प्रेरणा लेकर संकल्प करें कि बेजुबान पशु पक्षी के लिए सेवा कार्य करें व गाय माता के लिए पानी की खेडली या टंकी अपने निवास या कॉलोनी में स्थापित करावें व उसकी देखभाल का भी ध्यान रखें व प्रथम ग्यारह हजार रूपये की राशि समिति को भेंट की गई।

प्रेम प्रकाश आश्रम के स्वामी राजूराम ने कहा कि असली सम्मान के हकदार तो यह आयोजन करने वाली संस्था व पदाधिकारी है जो समाज के हर वर्ग को जोड़कर आयोजन करती है उनको संतो का आर्शीवाद है कि सेवा कार्य में भी अपना योगदान दें।

जतोई दरबार के भाई फतनदास ने भी आर्शीवचन देकर कहा कि स्वामी दांदूराम के आर्शीवाद से दरबार एक तीर्थस्थल बनकर तैयार हुआ है जहां सभी धार्मिक आयोजनों में सहयोग किया जाता है। गायो के खेडली के लिये दरबार से भी ग्यारह हजार का योगदान दिया।

समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों से प्रत्येक वर्ष संस्थाओं को सभी दिशाओं से जोड़ा जा रहा है अगले वर्ष सेवा व सिमरण के साथ हमारी संस्कृति के बढ़ावे के लिये पखवाड़े में जोड़ने का प्रयास करेगें।

संरक्षक गिरधर तेजवानी ने कहा कि शहर की कॉलोनियों में आयोजनो में उत्कृष्ट सहयोग करने वाले विशिष्ट जनों को मास्टर चन्द्र सम्मान, भगवंती नावाणी सम्मान, लाडी बाई सम्मान, हेमू कालाणी सम्मान व संत कवंरराम के नाम से दिये गये यह आने वाली पीढ़ी की जानकारी के लिये हमारे पूर्वजों के नाम से सम्मान दिया गया है।

पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सुरेश सिन्धी ने युवा पीढ़ी को प्रशासनिक सेवाओं की तरफ जोडने के लिये मिलकर सभी सहयोग करेगें ताकि युवा संस्कृति ज्ञान के साथ भाषा के लिए भी समर्पित हो।

कार्यक्रम का शुभारंभ आराध्य देव झूलेलाल व स्वामी हृदयाराम के मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से किया। स्वागत भाषण भगवान कलवाणी व आभार व आय-व्यय का लेखा जोख कोषाध्यक्ष हरी चंदनाणी ने प्रकट किया। मंच का संचालन महासचिव महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया व कहा कि सभी संस्थाओं के सहभागिता से यह कार्य सम्पादित हुआ है अगले वर्ष नये जोश से और क्षेत्रों में भी इसका विस्तार करेगें।

प्रचार मंत्री प्रकाश जेठरा ने बताया कि कार्यक्रम में नरेन शाहणी भगत, जगदीश अभिचंदाणी, जी.डी. वृदांणी, राधाकिशन आहूजा, रमेश टिलवाणी, ओमप्रकाश हीरानंदाणी, जोधा टेकचंदाणी, हरीराम कोडवाणी, जयप्रकाश मंघाणी, रमेश मेंघाणी, एम.टी. वाधवाणी, मंघाराम भिरयाणी, अजीत पमनाणी, मोहन तुलसियाणी, प्रकाश मूलचंदाणी, रमेश एच. लालवाणी, आसनदास पारवाणी, दिशा किशनाणी, पुष्पा साधवाणी, कुसुम आर्य, रूकमणी वतवाणी, पूजा तोलाणी, मनोज मेंघाणी, कमलेश शर्मा, महेश टेकचंदाणी, राजा सोनी, गौरव मीरवाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, कमलेश मानसिंघाणी, महेश मूलचंदाणी, चन्द्रप्रकाश रूपाणी, गिरीश लालवाणी कैलाश लखवाणी, नानक गजवाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सम्मानित होने वाली संस्थाओं में सिन्धी समाज महासमिति, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु समिति, अजयनगर सिन्धी समाज, वैशाली सिन्धी सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशाील, आदर्श सिन्धी पंचायत आदर्श नगर, सिन्धु ज्योति सेवा समिति, सिन्धी विकास समिति चंदवरदायी नगर, सिन्धु सोसाइटी मदार, झूलेलाल मन्दिर प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग, सिन्धी सोशल वेल्फेयर सोसाइटी मदार, नवयुवक सेवा मंडल आशा गंज, पूज्य सिन्धी पंचायत धोला भाटा, सिन्धी सोशल वैलफेयर सोसाइटी कोटड़ा, सिन्धी लेडिज क्लब अजमेर, सिंधी युवा संगठन, जय झूलेलाल सेवा समिति, बी.के. कौल नगर, सिन्धी युवा संघ, रेल्वे सिन्धु सभा, चन्द्रप्रकाश रूपाणी एण्ड पार्टी, जीएलओ परिवार, जगदम्बा कालोनी, फाईसागर रोड, श्री अमरापुर सेवा घर व संत कवंरराम, हरीसुन्दर, स्वामी सर्वानन्द, रा.उ.मा.विद्यालयों, भारतीयसिन्धु सभा अजयनगर ईकाई, पूज्य सिन्धी पंचायत, शास्त्री नगर, सीमा मनोहरलाल पमनाणी फायसागर रोड, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, सिन्धी युवा संघ, सिन्धी बोली विकास समिति, व्यापारिक संगठन रामगंज, शिवाजी कॉलोनी नानक का बेड़ा सम्मिलित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ