अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेल प्रशासन द्वारा अजमेर स्टेशन के सामने स्टेशन रोड पर शहरी यातायात व यात्रिओं की भीड़ –भाड़ को देखते हुए अजमेर स्टेशन की तोपदड़ा की तरफ से सेकंड एंट्री प्रारंभ की गई है, यात्री सुविधाओं व यात्री ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि से इसका उपयोग अब लगातार बढ़ता जा रहा है ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत के निर्देश पर इस एंट्री पर पर्याप्त संख्या में बुकिंग व चेकिंग स्टाफ की तैनाती भी की गई है। इस एंट्री पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि के पश्चात अब यात्री ट्रेनों के ठहराव से अजमेर के रेल यात्रियों को सुविधा हो रही है। 10 करोड़ रुपए लागत से अजमेर शहर की जरूरत को देखते हुए बनाई गई इस स्टेशन की सेकंड एंट्री के शुरू होने से स्टेशन रोड पर वाहनों का दबाव कम हुआ है साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं ।
वर्तमान में इस सेकंड एंट्री की और स्थित प्लेटफॉर्म 6 से 18 ट्रेनों का संचालन किया है रहा है। अब तक इस द्वितीय एंट्री गेट, तोपदड़ा साइड पर जो सुविधाएं विकसित की गयी है उनमें 6000 वर्ग मीटर का परिसर और 200 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा, यात्रियों के लिए बुकिंग कार्यालय के साथ एक वेटिंग हॉल, सभी प्लेटफार्मों से जुड़ने के लिए एफओबी (फुट ओवरब्रिज), एडवांस और पर्यावरण कुशल प्रकाश व्यवस्था, प्लैटफॉर्म शेल्टर के साथ एक अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, लिफ्ट जैसी सुविधाएं शामिल है।
0 टिप्पणियाँ