अजमेर (AJMER MUSKAN)। तारागढ़ रोड स्थित वीएलसी इन्फोटेक सेंटर पर महिलाओं के लिए निशुल्क व सशुल्क कोर्स का सम्पत सांखला ने फीता काटकर उद्घाटन किया। वीएलसी इंफोटेक की संचालक रेणु यादव ने मुख्य अतिथि सम्पत सांखला, विशिष्ट अतिथि श्याम बाबू वर्मा, शेलेन्द्र परमार, हरीश राठी, राम धनवानी, रश्मि गुप्ता का माला पहनाकर स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ