Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे व सीमेंट साइडिंग फ्रेट आपरेटरों की कार्गो टर्मिनल के प्रावधानों के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के फ्रेट आपरेटर्स को गति शक्ति कार्गो टर्मिनल के प्रावधानों से अवगत कराने और सीमेंट साइडिंग से संबंधित टर्मिनल डिटेंशन व अन्य मुद्दों को लेकर गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने की। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के साथ श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक, लक्ष्मी व अंबुजा सीमेंट के प्रतिनिधियों सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक संदीप चौहान, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत  सहित मंडल के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में रेलवे व निजी भूमि पर नया गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल स्थापित करना तथा टर्मिनल डिटेंशन जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई। अजमेर डिवीजन पर नया जीसीटी स्थापित करने के लिए कदम इस योजना का मुख्य उद्देश्य रेल कार्गो को संभालने के लिए अतिरिक्त टर्मिनलों के विकास के लिए औद्योगिक संस्थाओं से निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत नए विकसित किए जा रहे और पहले से विकसित परंतु स्वीकृति की प्रक्रिया में मौजूदा टर्मिनल को भी शामिल किया जा सकता है। साथ ही वर्तमान में जो पहले से कार्यरत साइडिग और टर्मिनल है वह भी इस योजना में शामिल हो सकते हैं। मालूम हो कि बुनियादी ढांचा के विकास को बढ़ावा देने और देश की प्रगति को और गति देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी हेतु गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान की शुरुआत की गई है। इस योजना का मकसद बुनियादी ढांचा संपर्क परियोजनाओं की एकीकृत योजना बनाना और समन्वित कार्यक्रम को बढ़ावा देना है। बैठक में सम्मिलित सभी औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इस योजना के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ