Ticker

6/recent/ticker-posts

संत नामदेव मेले में होगा सम्मान समारोह



जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी कॉलोनी शास्त्री नगर स्थित श्रीनाथ संत नामदेव मंदिर में संत नामदेव का 76वां वार्षिक महोत्सव 12 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

मेला अधिकारी रमेश खेतानी ने बताया कि  मंदिर में अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।इस दौरान गोपी भाई जनवाणी को सिंधु समाज रत्न पुरस्कार, भगत रामभल्ला को संत नामदेव रत्न पुरस्कार, समाजसेवी अशोक पारवाणी, प्रदीप कोटवानी, जय कृपलानी, शंकर तेजवानी,लक्ष्मण शर्मा को भी निस्वार्थ रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

ट्रस्ट सचिव महेश खेतानी ने बताया कि शाम को भगवती मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति के बाद सांस्कृतिक संगीत का कार्यक्रम होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ