Ticker

6/recent/ticker-posts

विरासत हमारी संस्कृति का आईना है - आभा गांधी

विश्व धरोहर दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व धरोहर दिवस पर नयाबाजार स्थित द्रोपदीदेवी सी से गर्ल्स स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि कि भावी पीढ़ी को हमारी संस्कृति और विरासत को बचाने एवम  ऐतिहासिक स्थलों व स्मारकों से अवगत कराना चाहिए ।  ताकि वे भी हमारी संस्कृति के महत्व को जाने । हमारी विरासत हमें अपनी संस्कृति, इतिहास और धर्म के बारे में बताते है। इसीलिए विरासतों का संरक्षण करना हमारा दायित्व है । इस अवसर पर कक्षा 11 की 46 छात्राओ ने हमारी धरोहर थीम पर चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया । चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा । इस अवसर पर क्लब सचिव लायन राजेश बोहरा, लायन सुनील शर्मा, लायन विनय गुप्ता, लोकेश्वरी सहित शाला स्टाफ उपस्थित थे ।  शाला प्राचार्य रंजना अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ