महिला मण्डल ने भजन सुनाये -हवन यज्ञ करके भण्डारे में सेवाऐ प्रदान की
अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संगठन सचिव ओर लीलेश्वर महादेव में मुख्य ट्रस्टी बाबा भाई वासवानी के नेतृत्व में धोलाभाटा स्वामी लीलाशाह काॅलोनी स्थित लीलेश्वर महादेव मन्दिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला मण्डल ने भजन गीत गाकर पूज्य झूलेलाल साहिब और दुर्गा माता के भजनो पर नाचकर झूमकर आम लंगर भण्डारे का आयोजन किया गया।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर दुर्गा माता की पवित्र ज्योति प्रज्जवलित करके और पूज्य झूलेलाल साहिब के बहिराणा साहब की पवित्र ज्योत प्रज्जवलित करके बाबा भाई वासवानी की अध्यक्ष्ता में मन्दिर परिसर में 111 कन्याओं को भोजन करवाया गया और आम संगत में भी प्रसाद वितरण करके भण्डारे में भोजन करवाया।
इस अवसर पर झूलेलाल साहिब की महिमा के पंजड़े आरती, ज्योत प्रज्जवलित करना एवं झूलेलाल की महिमा के भजन गाकर महिला मण्डल द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। स्वामी लीला शाॅह काॅलोनी घोला भाटा के झूलेलाल मन्दिर में अध्यक्ष बाबू वासवानी द्वारा समस्त सेवादारियो को पूज्य झूलेलाल साहिब की पख्खर दुर्गा माता की चुन्नी एवं प्रसाद प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
0 टिप्पणियाँ