पूर्व प्रान्तपालगण का होगा सम्मान
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी एक दिवसीय यात्रा पर रविवार को अजमेर आ रहे है ।
प्रांतीय पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर उमंग की सदभावना यात्रा पर आएंगे जहाँ क्लब के सेवा कार्यो एवम प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी लेंगे । क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमार गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम रविवार को सांय 8 बजे जयपुर रोड स्थित होटल के सी इन् में होगा । इस अवसर पर प्रान्तपाल के हाथों सेवा कार्य भी संपन्न कराए जाएंगे ।
क्लब सचिव लायन योगेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल गण लायन ओ एल दवे, लायन मणिलाल गर्ग, लायन आर के अजमेरा, लायन सुधीर सोगानी, लायन सतीश बंसल का भी अभिनन्दन कर सम्मानित किया जाएगा । कार्यक्रम में सम्भागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक एवम क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट भी उपस्थित रहेंगे । प्रान्तपाल द्वारा सेवा कार्यो में अग्रणी रहने वाले सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट पिन लगा कर सम्मानित किया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक लायन अशोक टांक को बनाया गया है ।
0 टिप्पणियाँ