Ticker

6/recent/ticker-posts

सोलर लगाने के लिए सरकार दिलाएं अनुदान : जेठरा


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान में भीषण बिजली संकट के कारण गर्मी में हो रही कटौती से आमजन को ऐसी तपती गर्मी में परेशानी हो रही है। राज्य सरकार को पत्र लिखकर मांग की गई है कि सोलर पावर से बिजली उत्पादन के लिए निजी क्षेत्र घरों पर लगने वाली सोलर प्लेटों पर अनुदान दिया जाए। 

श्री झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने कहा कि राज्य सरकार सोलर पावर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर सोलर प्लेट बैटरी और अन्य उपकरण उपलब्ध कराने के लिए नीति बनाकर आमजन को जोड़ती है। तो बिजली उत्पादन बढ़ सकता है एवं राजस्थान में ऐतिहासिक उत्पादन होने से गर्मी में बिजली कटौती से राहत भी प्राप्त हो सकती है। 

इस मांग के समर्थन में वैशाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जीडी वरिंदानी, भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी, भोलेश्वर मंदिर के अध्यक्ष ओमप्रकाश हीरानंदानी, सिंधी बोली विकास समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मंघाणी एवं श्री झूलेलाल मंदिर के महासचिव ईश्वरदास जेसवानी, शंकर टिलवानी, खुशीराम इसरानी, गोविंदराम कोडवानी, वासुदेव गिद्वानी, रमेश रायसिंघानी, नेवंदराम बसरमालानी, नारायण झामनानी, ओम प्रकाश शर्मा, भैरुमल शिवनानी, मोटूमल प्रेमचंदानी, किशन केवलानी, मुरली गुरनानी ने भी सरकार से सोलर नीति के तहत जनता को राहत देने की मांग की गई है ताकि आमजन इस तपती गर्मी में राहत प्राप्त कर सके ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ