अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 के संभाग 2 के अधिवेशन शिवोहम 2022 में प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी एवम क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी को सामाजिक सरोकार के लिए श्रेष्ठ कार्य करने पर अंतरराष्ट्रीय प्रमाण पत्र एवम लायंस पिन लगाकर सम्मानित किया गया । लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी, सम्भागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक ने सम्मानित किया । साथ ही सम्भागीय आउटस्टैंडिंग ज़ोन चेयरपर्सन अवार्ड आभा गांधी को एवम आउटस्टैंडिंग कोविड वारियर्स एवम लायंस प्रचार प्रसार के लिए राजेन्द्र गांधी को अवार्ड प्रदान किये । उल्लेखनीय है कि गांधी दंपति को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान, कैंसर जागरूकता, मधमेह जागरूकता सहित वर्ष भर में विभिन्न क्षेत्रों में किये गए कार्यो के फलस्वरूप ये सम्मान मिला । इससे पूर्व भी गांधी दंपति जिला प्रशासन , विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मनित किये जा चुके है ।
0 टिप्पणियाँ