अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से जुडे संजय मार्केट यूथ ग्रुप पड़ाव के व्यापारियों के द्वारा रविवार को रामनवमी के अवसर पर रामनमी पूजन महाआरती और 101 कन्याओं को भोजन करवाकर अच्छे व्यापार की आराधना की गई। पूजन महाआरती के कार्यक्रम के पश्चात आम लंगर प्रसादी के वितरण का आयोजन किया गया ।
बाजार के अध्यक्ष मितेष निचानी ने बताया कि कार्यक्रम में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने महाआरती के अवसर पर बताया कि लाॅकडाउन के पश्चात व्यापार में सबकी खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई और अच्छे व्यापार की भी आराधना की गई। महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा, महासचिव रमेश लालवानी सहित अन्य ने भी पूजन आरती करके व्यापारियों एवं अन्य नागरिको की प्रसन्नता की प्रार्थना की।
महाआरती के पश्चात 101 कन्याओ को भोजन करवाया गया। यूथ विंग के अध्यक्ष मितेष निचानी के नेतृत्व उपाध्यक्ष हरीश अगनानी, सचिव हरीश वतवानी, बाजार के दिव्यांश आलवानी, दौलतराम लख्यानी, भारत तोलानी, राजकुमार पिंजलानी, सन्नी अगनानी, धनराज,चन्द्र लखीसरानी एवं अन्य ने महासंघ के पदाधिकारियों रमेश लालवानी, महेन्द्र बंसल, अशोक दुल्हानी मामा आदि का माल्याप्रण कर,माता की चुनरी ओढ़ाकर और प्रसाद प्रदान कर अभिनन्दन किया।
0 टिप्पणियाँ