Ticker

6/recent/ticker-posts

जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर रेल सेवा का विस्तार साबरमती (अहमदाबाद) तक


माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा करेंगे शुभारंभ

अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर एक्सप्रेस रेल सेवा का विस्तार साबरमती (अहमदाबाद) तक किया जा रहा है। 04 अप्रैल को आबूरोड में आयोजित समारोह में उद्घाटन रेल सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। शुभारंभ समारोह में अश्वनी वैष्णव, माननीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नई दिल्ली से)  सांसद जालौर देवजी मनसिंहराम पटेल एवं विधायक रेवदर जगसी राम, महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक अजमेर नवीन कुमार परसुरामका उपस्थित रहेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार माननीय रेल मंत्री- अश्वनी वैष्णव, माननीय सांसद जालौर- देवजी मनसिंहराम पटेल एवं माननीय विधायक रेवदर- जगसी राम द्वारा दौलतपुर चौक-जयपुर-दौलतपुर चौक का साबरमती स्टेशन तक विस्तार का आबूरोड में आयोजित शुभारंभ समारोह में उद्घाटन विशेष रेल सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। 

उद्घाटन विशेष रेल सेवा दिनांक 04.04.22 को आबू रोड से 14.30 बजे रवाना होकर 14.55 बजे सरूपगंज, 15.10 बजे पिंडवाड़ा, 15.27 बजे नाना, 15.58 बजे फालना, 16.16 बजे रानी, 17.05 बजे मारवाड़ एवं 18.14 बजे ब्यावर होते हुए 19.20 बजे अजमेर पहुंचेगी। 

नियमित रेल सेवा साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस रेल सेवा 05 अप्रैल से प्रतिदिन संचालित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ