Ticker

6/recent/ticker-posts

आठ दिवसीय महासेवा अभियान का आगाज़ रविवार से


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 का आठ दिवसीय महासेवा अभियान का आगाज़ 10 अप्रैल से होगा जो 17 अप्रैल तक चलेगा । पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के निर्देशानुसार वंचितों के जीवन मे बदलाव लाने एवम समाजसेवा के उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के लिए अभियान की शुरुआत की जा रही है, जिसमे प्रान्त के सभी क्लब भागीदारी निभाएंगे । 

प्रांतीय सचिव लायन जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि  तालमेल से सफलता मुस्कराहट के साथ 10 अप्रैल को मधमेह जागरूकता अभियान,  11 को भूख निवारण कार्यक्रम, 12 को स्लम केअर, 13 को सशक्त महिला समृद्ध परिवार, 14 को दृष्टि जागरूकता, 15 को कोविड केअर एवम स्वास्थ्य, 16 को बाल केंसर,  17 को रक्त एवम प्लाज़्मा दान अभियान आयोजित किये जायेंगे । दस दिन तक सेवा करने वाले क्लब को सेवा महारथी पुरस्कार से नवाजा जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ