Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड : पूज्य उडेरोलाल मन्दिर आशा गंज में टिप्पणे का विमोचन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आशा गंज स्थित हासीबाई धर्मशाला के पास पूज्य उडेरोलाल मन्दिर में पूज्य झूलेलाल जयंती उत्सव के अवसर पर बहिराणा मंडली के विख्यात गायक कलाकार भगत चन्द्रप्रकाश रूपानी के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में आयोजित महाआरती एवं पूजन कार्यक्रम के अवसर पर अपने प्रवचनो में पूज्य झूलेलाल साहिब के परम्परागत आराधना करने वाले ठकुर परिवार के लेखराज ठकुर ने अपने प्रवचनो में कहा कि चेटीचंड चेत के महा में आने वाले चान्द के अवसर पर पूज्य उडेरोलाल साहिब की विशेष रूप से आराधना की जाती है। 

राजावीर साहिब दरबार के महंत टहलगिरी गोस्वामी ने इस अवसर पर बताया कि हमारे ईष्ट देव और महान सन्त केवल सिन्धी भाषी लोगो के लिए ही नही परन्तु समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए कार्य किया।पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर पूज्य झूलेलाल साहिब की जीवनी के सम्बंध मे बताया।पार्षद रमेश चेलानी ने चेटीचण्ड की शुभकामनाएं प्रदान की। अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने कहा कि ईष्ट देव झूलेलाल साहिब से खुशहाली की प्रार्थना करते है।

इस अवसर पर राजावीर दरबार के महन्त टहलगिरी गोस्वामी,पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी,पार्षद रमेश चेलानी,रेल्वे सिन्धू सभा के गोरधन जशनानी ने संयुक्त रूप से सिन्धी पंचाग टिप्पणे का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में पूज्य उडेरोलाल मन्दिर के अध्यक्ष रमेश गागनानी और ट्रस्टी लेखराज ठकुर ने महन्त टहलगिरी गोसवामी,रमेश चेलानी, भगत चन्द्रप्रकाश रूपानी, रमेश लालवानी, किशोर विधानी, गोरधन जशनानी का पख्खर पहनाकर, माल्यार्पण कर, पंचाग का निःशुल्क वितरण और प्रसाद प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। कविता ठकुर, लत्ता ठकुर, सुशीला गागनानी आदि भी उपस्थित थे। पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। धन्यवाद लेखराज ठकुर ने ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ